फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने पर पुलिस पर जान लेवा फायरिंग करने पर उन्हीं के साथी के गोली लग जाने से घायल साथी को छोड़कर भाग रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्त की तलाशी मे एक किलो अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया और फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट मे कहा कि वह टीम के साथ गौसगंज की पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दो लोग बुखारा रोड की तरफ से आते दिखे। उन्हें रोकने का प्रयास करते हुए आगे बढ़े तभी दूसरे व्यक्ति ने कहा अनवर फायर कर पुलिस है पकड़े जाएंगे। इतने मे दूसरे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जो कि उसके पास मे खड़े साथी को ही लग गया और वह गिर गया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन एक अभियुक्त अनवर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर 1 किलो अवैध अफीम बरामद हुई। अभियुक्त ने अपना नाम लालाराम पुत्र नेमचंद निवासी थाना भमोरा ग्राम भूडा बरेली बताया। जबकि भागने वाले अभियुक्त का नाम अनवर पुत्र पुत्तन निवासी भमोरा बताया।।
बरेली से कपिल यादव