सीतापुर- सीतापुर जिले के लहरपुर पुलिस ने कुसमा देवी पत्नी तुलसीराम निवासी लालपुर फार्म सूचना के आधार पर लहरपुर कोतवाली में 12 जून 2018 को मुकदमा दर्ज किया गया था । मु0 अ0 स0 101/18 धारा 363 जिस के दौरान विवेचना गुमशुदा बालक अच्छेलाल उम्र 9 वर्ष कासव ग्राम लालपुर फार्म हरेश कुमार वर्मा के कुँए पर मिलने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के आधार पर मुकदमा पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सीतापुर के निर्देशन में लहरपुर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह द्वारा विवेचना करते हुए घटना का अनावरण कर दिया। अभियुक्त हरेश कुमार वर्मा पुत्र स्वामी दयाल निवासी लालपुर मजरा बेनी सराय थाना लहरपुर जिला सीतापुर को आज उसके मकान के सामने से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक अच्छेलाल ने बिना पूछे मेरे दरवाजे से गन्ना उठा लिया था जिस पर मेरे द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई थी तब उसने गाली दे दिया इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने गला पकड़कर अच्छेलाल को दवा लिया और पटक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई डर के कारण मैंने अच्छेलाल की लाश कुएं में डाल दी थी। – सुशील पांडेय,सीतापुर
पुलिस ने हत्या का खुलासा:पड़ोसी ही निकला हत्यारा
