बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की अवैध रूप से तस्करी करने वाले तीन स्मैक तस्करों को 30 ग्राम स्मैक सहित दबोच लिया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी ललित कुमार टीम के साथ गश्त पर थे। शाही रोड स्थित धर्म कांटे के पास तीन युवक दिखाई दिए। संदिग्ध होने पर पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उनकी जेब से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर थाने ले आई। स्मैक का बजन करने पर तीनो के पास 30 ग्राम स्मैक निकली। तीनो से पूछताछ करने पर एक ने गांव कुरतरा निवासी जीशान पुत्र शरीफ अहमद, दूसरे ने मोहल्ला एजाज नगर गोटिया थाना बारादरी बरेली निवासी इसरार पुत्र निसार व गुलफाम पुत्र मोहम्मद उस्मान बताया। इसके साथ ही बताया स्मैक कस्बे के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 का निवासी मुराद से खरीद कर लाये है। किसी को बेचने जा रहे है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कस्बा निवासी मुराद को वांछित कर तीनों को जेल भेज दिया।पकड़ने बाली टीम मे एसआई अर्जित कुमार कांस्टेबल दीपक कुमार, सूरज प्रकाश थे।।
बरेली से कपिल यादव