पुलिस ने वीडियो फुटेज से 92 उपद्रवी किए चिह्नित, शुरू हुई गिरफ्तारी

बरेली। जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर शहर में बवाल कराने की कोशिश करने के मामले में पुलिस की टीम ने घटना वाले मुख्य स्थानों पर लगे 150 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को दोबारा से खंगाला है। । इन इनके वीडियो फुटेज के जरिये पुलिस ने 92 उपद्रवियों को चिह्नित किया है। अब इन उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश देना शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने बुधवार को बवाल से संबंधित ड्रोन वीडियो भी जारी किया है। इसमें हजारों लोगों की बेकाबू भीड़ पुलिस और आम लोगों से उलझती दिखाई दे रही है। दरअसल, आई लव मुहम्मद के समर्थन में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बुलावे पर भीड़ जुटी थी। मौलाना के नदारद रहने से भीड़ अराजक हो गई। पुलिस का दावा है कि लोगों ने दुकानों और वाहनों में तोड़-फोड़ की थी। बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। आंसू गैस के गोले दागे गए थे। पुलिस के मुताबिक बवाल में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बवाल के बाद पुलिस अभी तक 82 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस दौरान पुलिस ने बुधवार को बवाल के दौरान बनाया गया ड्रोन वीडियो जारी किया है। वीडिय उस समय का है जब नमाज के बाद बिहारीपुर इलाके में खलील तिराहे के पास सड़क पर भीड़ जुटी थी। बेकाबू भीड़ को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। जब लोग उग्र होने लगे और पुलिस के साथ ही आम लोगों से उलझने लगे और दुकानों मे तोड़-फोड़ करने लगे तब पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा है कि सिविल लाइंस की तरफ उपद्रवियों की भीड काफी बढ़ रही है। इनमें से कुछ के हाथ में पत्थर तो कुछ के हाथ में डंडे दिखाई दे रहे हैं। चौपुला पुल की तरफ बढ़ते हुए सभी आक्रोशित होकर नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। जो नौमहला मस्जिद के करीब पहुंचने पर हंगामा करना शुरू करते हैं। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं होते हैं। वीडियो फुटेज में इसके कुछ ही देर बाद पथराव करते दिखाई दे रहे है। पुलिस अब इन सभी को चिह्नित कर रही है। जल्द ही सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना के बाद आईट्रिपलसी के 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को दोबारा से खंगाला गया है। इसमें से 92 उपद्रवी खास तौर पर चिह्नित हुए है। इनमें ज्यादातर उपद्रवी खलील तिराहे, शहमातगंज, बिहारीपुर चौक से चौपुला पुल की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। जो सबसे अधिक आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं। इन वीडियो और फुटेज के आधार पर चेक किया जा रहा है कि भीड़ कहां से किधर को जा रही है। सुभाषनगर से भी काफी भीड़ आती दिखाई दे रही है। ऐसे में इस भीड़ को लाने वालों पर भी पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। साथ ही किस स्थिति में वह आगे बढ़ रहे है। ऐसे तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *