बरेली। रेड जोन घोषित होने के बाद शहर भर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसकी अगुवाई एसीएम और सीओ ने की। इस दौरान पुलिस ने अलाउंस कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया। उन्होंने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले भर की सीमाएं सील कर चेकिंग अभियान चल रहा है वही विभिन्न जिलों से आने जाने वाले वाहनों के अलावा पैदल आने बाले यात्रियो की भी जांच कराई जा रही है। इसी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिसकर्मियों के साथ एसीएम, सीओ ने अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में थाना प्रभारी यूपी 112 चीता मोबाइल ने लोगों को घरों में रहने की अपील की और जो लोग सड़क पर देखें उन्हें घर के अंदर भेजा। साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बेवजह कार लेकर घरों से निकल रहे लोगों के वाहनों के चालान किए गए। बिना हेलमेट बाइक सवारो से भी जुर्माना वसूला गया।।
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव