बिजनौर – जनपद थाना किरतपुर में 11 जून की रात्रि को बिजनौर से घर जा रहे मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारकर बदमाश बाइक सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे।इन बदमाशो ने उसी दिन एक और बाइक सवार से लूट करनी चाही। लेकिन सड़क पर गिरी बाइक स्टार्ट न होने पर बदमाश उस बाइक को छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गए।मौके पर पहुँची पुलिस ने वादी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस लूट के 5 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक से बिजनौर से घर किरतपुर जा रहे अजय कुमार गौतम अपने दो साथी के साथ देर रात 11 जून को घर जा रहे थे।तभी लूट की फिराक में बैठे 5 लूटेरो ने एसेंट कार से वादी का पीछा करके बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।बाइक में टक्कर होने पर बाइक सवार गिर गए।इन बदमाशो ने इन पर तमंचा तानकर इनकी बाइक ,3 मोबाइल, और पर्स में रखे लगभग 8 हज़ार रुपये लूटकर सभी फरार हो गए।ये पांचों बदमाश में से 4 तो बिजनौर जनपद के रहने वाले है ।जबकि इनका एक साथी जानसठ जिला मुज़फ्फरनगर का रहने वाला है।ये पांचों बदमाश लवी, पुनीत,तुषार,बिट्टू और आयुष अपने शौक को पूरा करने के लिये लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।पुलिस ने मुखबिर की सूचना स्वहेड़ी के जंगल से इन्हें गिरफ्तार किया है।इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश भी की,लेकिन पुलिस ने इन सभी को अपनी सूझबूझ से पकड़ लिया है।इनके पास से 315 बोर के 2 तमंचे मय कारतूस,एक बड़ा चाकू और लूट में शामिल एसेंट कार भी बरामद कर ली है।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट