चन्दौली-लगातार सुरक्षा ब्यवस्था को मुस्तैद रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा की सक्रियता से सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देखर फरार चल रहे 10 हजार के इनामी कमरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि एक माह पुर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गए में नाबालिक लड़की को जान से मारने के लिए पूरा परिवार लगा था जिसमे 6 लोग नामजद थे , इसमे मुख्य अभियुक्त पिता पुत्र पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था , फरारी के दौरान माननीय न्यायालय के आदेश पर कुड़की नीलामी के लिए गांव में मुनादी फेर कर घर पैर नोटिस भी चस्पा कर दी गई है , आज मुखबिर की सूचना पर पता लगा की सकलडीहा तिराहे पर अपने वकील से मिलने के लिए जा रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दर्ज विभिन्न धाराओ में जेल भेज जारहा
है।
सुनील विश्राम चंदौली