बरेली। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से जुड़े मामले मे आरोपी महिला को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक ही घर में रहने की वजह से चोरी का आरोप साबित होने की गुंजाइश कम नजर आ रही है। मंत्री रेखा आर्या ने बारादरी थाने मे कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी व उसके मौसा डॉ. आरसी पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों ही रेखा आर्या और उनके पति भाजपा नेता पप्पू गिरधारी के नाम का दुरुपयोग कर रहे है। पुलिस ने कल्पना के पास से उत्तराखंड सरकार लिखी लग्जरी कार, आधार कार्ड व पासपोर्ट बरामद किए है। जिन पर पप्पू गिरधारी का नाम व पता केयर ऑफ करके लिखा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक बारादरी पुलिस की पूछताछ में कल्पना ने जिस तरह की बातें बताई है। उनसे लग रहा है कि वह घर मे सदस्य की तरह ही रह रही है। परिवार की विश्वासपात्र है इसलिए चोरी की बात बेदम लग रही है। हालांकि पुलिस कुछ कहने से बच रही है। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि जांच में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। जरूरत पड़ी तो पुलिस उत्तराखंड भी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव