पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तारः 2 लाख 90 हज़ार बरामद

बिजनौर-जनपद बिजनौर पुलिस और एआओजी टीम ने नकली नोट छापकर बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इस गिरोह का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है।पुलिस और एआओजी टीम ने इस गिरोह को आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किया है।इस गिरोह के दोनों आपराधियों पर जनपद बिजनौर सहित अन्य कई जिलों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है ।

बिजनौर जनपद के एसपी उमेश कुमार सिंह ने नकली नोट बनाने वाले एक शातिर आपराधियों के गिरोह का आज खुलासा किया है।एसपी ने बताया कि इस गिरोह शाउजमा और उसका साथी लईक ये दोनों अपराधी बिजनौर जनपद के नगीना थाना क्षेत्र के रहने वाले है।ये काफी समय से प्रिंटर मशीन से स्कैन कर नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे।ये अब तक 4 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट जनपद बिजनौर के कई जगहों पर चलाने के लिये लोगो को दे चुके है।इस गिरोह के 2 लोगो को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।इनका एक साथी फरार है।पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला है कि जनपद में कई अपराधो को लेकर इनके खिलाफ संगीन धाराओं में कई मुकदमे पहले भी दर्ज है।जनपद बिजनौर के साथ रुड़की में भी इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज है।अभी पुलिस इन्हें जेल भेज रही है बाद में इनकी कोर्ट से पुलिस रिमांड लेकर इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियो और इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगो के बारे पूछ-ताछ जारी है ।
बिजनोर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *