बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को 35 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार चार लाख 20 हजार रुपये है। प्रभारी निरीक्षक धनन्जय पांडेय ने पुलिस के साथ शुक्रवार को सूचना पर चिटौली अन्डर पास से अनिल पुत्र जयवीर सिहं निवासी ठाकुरद्वारा बंसत बिहार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे 15 ग्राम स्मैक बरामद की। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख 80 हजार रुपये है। पुलिस ने शंखा पुल के पास से फन्ने खां निवासी ग्राम धन्तिया को गिरफ्तार कर 20 ग्राम स्मैक बरामद की। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख 40 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव