बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राधाकृष्ण मंदिर के पास से बुधवार को दो अफीम तस्करो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उनके पास से एक किलो पचास ग्राम अफीम की खेप बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस राधाकृष्ण मंदिर के पास हाइवे से बरेली के थाना बिशारतगंज के गांव रघुवीर निवासी उमेश जाटव और इसी थाने के गांव लौहारी निवासी जगन्नाथ किसान को गिरफ्तार करके थाना लाने के बाद पूछताछ करने पर उनके पास से बाइक की डिग्गी मे करीब एक किलो पचास ग्राम अफीम की खेप बरामद हुई। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के मुताबिक दोनो जिला रामपुर के कस्बा मिलक निवासी मूल्ला सलमानी से खरीदकर कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र मे फुटकर में बेचने के लिए ला रहे थे लेकिन पकड़े गए। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव