मीरगंज, बरेली। पुलिस ने छह साल की मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सोमवार को उसको जेल भेजेगी। पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर कोर्ट में बयान कराने की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने रविवार को कस्बा निवासी छह वर्ष की मासूम लड़की से दुष्कर्म के आरोपी किन्नर फरीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने थाने में आरोपी से कड़ी पूछतांछ की। पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराने की कार्रवाई कर रही है। मेडिकल के बाद पीड़िता के पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी। रविवार को कस्बा में इस मामले की दिन भर चर्चा होती रही। उल्लेखनीय है कस्बा निवासी महिला ने अपने मासूम पुत्री से दुष्कर्म करने का आरोप मोहल्ले की किन्नर फरीन पर लगा कर थाने में शनिवार को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ दयाशंकर ने बताया कि आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपी को जेल भेजा जायेगा। किन्नर यौन शोषण कर सकता है।।
बरेली से कपिल यादव