पुलिस ने छापा मारकर बरामद की 180 लीटर शराब

बड़ागॉव/ वाराणसी – बड़ागॉव पुलिस ने कल देर शाम करवल बस्ती में छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार करते हुये उनके पास से गैलनों में भरा १८० लीटर शराब बरामद किया है ।
गिरफ्तार लोगों में मुकेश पटेल बड़ागॉव ,रतनलाल रामसिंह पुर ,रामाश्रे रमईपट्टी ,मनोज कुमार फत्तेपुर ,छोटोलाल सीतापुर एवं मनोज पांडेय भोपतपुर गांव के निवासी बताये गये हैं । पुलिस ने इन सभी के पास से तीस तीस लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुये जेल भेज दिया है ।

रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागांव वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *