बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र मे बीतें दो दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव सुकटिया निवासी एक किसान के घर हुई चोरी के मामले मे पुलिस ने चार आरोपियों पकड़ कर जेल भेजा है। पूछताछ में उन्होंने अपना जूर्म कबूल किया है। पुलिस को उनकी निशानदेही से चोरी किया सामान मिला है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सुकटिया मे घर मे ताला लगाकर मजदूरी करने उत्तराखंड के रुद्रपुर गए किसान लीलाधर के घर में चोर दीवार कूदकर दाखिल हो गए और संदूक से कपड़े तथा पीतल के बर्तन लेकर फरार हो गए थे। जानकारी पर पीड़ित ने मामले में शिनाख्त के आधार पर गांव के महीपाल एवं चंद्रबाबू नायडू उर्फ चेतन समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। उन्हें कुड़का गांव के ईट भट्ठे से पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जूर्म कबूल किया और साथ में गांव के ही प्रेम शंकर व दुनका के मोहल्ला नूरी नगर निवासी साबिर अहमद को चोरी में शामिल होने की बात बताई। पुलिस ने आरोपित महीपाल, प्रेमशंकर, चंद्रबाबू नायडू एवं साबिर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी में प्रयुक्त बाइक तथा एक दो साड़ी 54 पीतल तथा स्टील के बर्तन बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपित चंद्रबाबू नायडू, महीपाल, प्रेमशंकर शातिर किस्म के हैं। उन पर चोरी एवं अन्य अपराधों के विभिन्न मुकदमें पंजीकृत है।।
बरेली से कपिल यादव