पुलिस ने चर्चित तस्कर के बेटे को 50 ग्राम स्मैक में भेजा जेल, तीन को छोड़ा

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। एक तस्कर की स्मैक की खेप गायब होने के बाद दो गुटों में आपस में ठन गई। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे बाद नामी तस्कर के बेटे को 50 ग्राम स्मैक में जेल भेज दिया है। कस्बे में चर्चा है कि उसके साथ पकड़े गए तीन और लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया है। जेल भेजे गए स्मैक तस्कर की मां ने पत्रकारों को कॉल करके बेटे का रिश्ता टूटने की बात कहकर खबर न छापने का अनुरोध किया। इसके रिकॉर्डिंग भी वायरल हो गई है। रविवार को एसओजी और स्थानीय पुलिस ने कस्बे के चर्चित स्मैक तस्कर उस्मान के घर से उसके बेटे अमान समेत चार युवकों को हिरासत में लिया था जबकि पास के ही गांव कुरतरा का एक युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। पुलिस 24 घंटे तक मामला दवाये रही। बाद में आमान से 50 ग्राम स्मैक बरामद दिखाकर उसे सोमवार को जेल भेज दिया जबकि उसके तीन साथियों को छोड़ दिया। इसके अलावा कार्यवाही के दौरान फरार हुए गांव कुरतरा के युवक को पुलिस ने हिरासत में लेने की जरूरत नहीं समझी। जेल भेजे गए स्मैक तस्कर अमान का पिता उस्मान चर्चित स्मैक तस्कर है। वह और उसकी पत्नी स्मैक के मामले में कई बार जेल जा चुकी है।अमान का रिश्ता भी तय हो गया है। रिश्ता टूटने के डर से अमान की मां ने पत्रकारों को कॉल करके खबर न छापने का अनुरोध किया। चार युवकों में से एक को जेल भेजने और तीन को छोड़ने को लेकर पुलिस की कार्यवाही सवालों के घेरे में है। हालांकि थाना प्रभारी कार्यवाही को सही बता रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *