पुलिस ने अफीम के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार, दो आरोपी भागे

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे एक बार फिर भमोरा इलाके के तस्कर अफीम के साथ पकड़े गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि दो भाग निकले। अलीगंज क्षेत्र के दो आरोपी भी पकड़े गए हैं। इन आरोपियों से भी अफीम बरामद हुई है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने भरतौल रोड पर एफसीआई गोदाम के पास छापा मारकर बाइक पर बैठे दो युवकों को पकड़ लिया। उनके साथी अंधेरे में भाग निकले। पूछताछ मे युवकों ने अपने नाम भमोरा के मिलक निवासी महिपाल और नवाबगंज के गांव वलीनगर निवासी देवपाल बताए। दोनों ने भागने वाले साथियों के नाम सुमित वर्मा और अजय बताए जो भमोरा के ही चकरपुर गांव के निवासी हैं। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव को बुलाकर उनके सामने दोनों की तलाशी ली गई। महिपाल से एक मोबाइल फोन और 840 ग्राम अफीम बरामद हुई जबकि देवपाल से 686 ग्राम अफीम व बाइक बरामद की गई है। बारादरी इलाके में पहले भी कई बार आंवला, अलीगंज और भमोरा के तस्कर पकड़े जा चुके हैं। भमोरा इलाके के तस्कर सुरेंद्र शर्मा के शाहजहांपुर निवासी गुर्गे सिराज को बारादरी पुलिस पकड़ चुकी है, लेकिन सुरेंद्र आज तक हाथ नहीं आया है। भमोरा थाना क्षेत्र के बमियाना निवासी समीर, नसीम अली, नवीजान को अफीम तस्करी में बारादरी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अफीम तस्कर भमोरा के मिलक निवासी कृष्ण कुमार को भी बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *