बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस की सख्ती के बावजूद क्षेत्र मे स्मैक का धंधा जोरों पर है। नशे का कारोबार न सिर्फ युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है बल्कि घरों को भी उजाड़ने का भी काम कर रहा है। हालांकि पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की है लेकिन ये कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। पुलिस ने स्मैक के साथ नगद एवं एक मोटर साइकिल सहित एक युवक को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मिलिट्री इन्टेलीजेन्स टीम लखनऊ बरेली इकाई की सूचना के आधार पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को दबिश के दौरान माधोपुर अण्डरपास के नीचे से फकरूद्दीन पुत्र कल्लू खां निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी को 116ग्राम अवैध स्मैक (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 लाख 92 हजार रुपये) और 1790 रुपये नगद व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्मैक को कम दामों पर जाकिर रुहानी से खरीदकर अधिक दामों पर ट्रक चालको को बेच कर अपना खर्चा व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पुलिस ने जाकिर रूहानी पुत्र मो शफी निवासी जामा मस्जिद सब्जी मंडी के पास वार्ड नं.14 को बांछित किया है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव