बरेली- फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव अगरास में पुलिस ने पकड़ी नजायज कच्ची शराब व्यक्ति के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।
गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की अगरास गांव से जंगल के रास्ते एक व्यक्ति शराब बेचने टिटौली गांव जा रहा है।सूचना के आधार पर एस आई संजय सिंह कांस्टेबल सुमित कुमार के साथ अगरास से करबला बाले रास्ते पर पहुंच गये वहाँ सफेद पिपिया को लेकर एक व्यक्ति जा रहा था। पुलिस को देखकर बह वापस लौटने लगा एसआई संजय सिंह ने लम्बे कदमों से पकड़ लिया पूँछतांछ में उसने अपना नाम राजवीर पुत्र तुलाराम निवासी गांव अगरास पूछा पिपिया में क्या है, तो उसने बताया पिपिया में कच्ची शराब है,उससे शराब का लाइसेंस मांगा तो नही दिखा पाया बोला सर हम लाइसेंस बाले नही है कच्ची शराब बेंच कर अपने परिवार का गुजारा करते है। गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर किया है।
– बरेली से सौरभ पाठक