बरेली। सावन के दौरान कांवड़ियों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए विभिन्न संगठनों के लोग आगे आए है। पुलिस के साथ मीटिंग कर इन लोगों ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभालने की बात कही है। इसके लिए मोबाइल शिविर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को एसपी सिटी मानुष पारीक एवं सीओ पंकज श्रीवास्तव ने विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल, हनुमान दल, हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान एसपी सिटी ने बताया कि शहर मे कांवड़ व्यवस्थाएं बनाने के लिए झुमका तिराहा, मिनी बाईपास, चौपुला, रामगंगा तिराहा, त्रिशूल और विलय धाम पर अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई हैं। संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि इन स्थानों पर उनके वालंटियर यातायात, स्वास्थ्य एवं भोजन व्यवस्था में मदद करेंगे। वे लोग मंदिरों के बाहर भीड़ और सड़कों पर जाम के प्वाइंट पर भी मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि वे लोग कुछ मोबाइल शिविर संचालित करेंगे और जरूरत के मुताबिक मदद करेंगे। इस दौरान आशू अग्रवाल, दुर्गेश गुप्ता, केवलानंद गौड़, पंकज पाठक, देवदत्त शर्मा, शिवेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव