पुलिस के खौफ से भागा शीशगढ़ का प्रवासी मजदूर पुल से गिरकर गंभीर घायल, रास्ते में तोड़ा दम

शीशगढ़, बरेली। थाना क्षेत्र शीशगढ़ के निवासी युवक का सोमवार रात्रि दिल्ली से अपने घर वापस आते समय गढ़मुक्तेश्वर के पास पुल से पैर फिसलने से गिरकर गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए बरेली लाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन4 किया गया है। इस लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी अपने घर को वापस आ रहे है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र शीशगढ़ के निवासी कई युवक दिल्ली में सिलाई कपड़े का काम करते थे वह सभी युवक प्याज से भरे ट्रक में बैठकर अपने घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में सोमवार की रात दस बजे गजरौला व गढ़मुक्तेश्वर के बीच पुलिस ने ट्रक को रोका जिसमें शीशगढ़ का युवक टेलर नईम नीचे उतर गया। जबकि भाई व उसके अन्य साथी गाड़ी में ही लेट गए। पुलिस ने नईम को देखा तो उसके पीछे दौड़े लेकिन नईम भी घबरा कर पुलिस से बचने के लिए दौड़ने लगा। जिससे पुल पर से पैर फिसलने से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया। जब उसके भाई व अन्य साथियों ट्रक में नईम को न पाकर खोजबीन की तो लगभग दो घंटे बाद पुल के नीचे गंभीर अवस्था में मिला। उनके साथियों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को दिल्ली भेजने के बजाय उसे बरेली भेज दिया। उनके साथियों ने एंबुलेंस को बरेली एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की खबर सुनकर हाहाकार मच गया। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी तो घर में आकार मच गया। मृतक कस्बा निवासी नईम पुत्र जियाउल हक उर्फ तिनकू उम्र 27 वर्ष दिल्ली की एक कंपनी मे अपने भाई फईम व 4 अन्य रिश्तेदारों के साथ रहकर कपड़े सिलाई का काम करता था। परिजनों का आरोप है कि शायद पुलिस उसे दिल्ली भेज देती तो उसकी जान बच सकती थी।
सपा नेता हाजी गुड्डू ने परिवार को सांत्वना दी
सपा नेता हाजी गुड्डू ने म्रतक परिवार के घर पहुंचे और म्रतक के परिवार वालों को सांत्वना दी तथा सरकार से मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *