Breaking News

पुलिस की बहादुरी से पकड़ा गया 10 फिट का विशाल अजगर

गोरखपुर/हरनही – बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत पानापार गांव में रमाशंकर शुक्ला के घर में बिस्तर पर विशाल अजगर बैठा हुआ था तभी रामाशंकर की पत्नी खाना खिला कर बिस्तर पर सोने जा रही थी तभी विशाल अजगर बिस्तर पर बैठा देखकर शोर मचाने लगी | गांव वालों ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी अभय पांडे को दी गई| अभय पांडे ने तत्परता दिखाते हुए रात 10:00 बजे अपने कास्टवलों के साथ रामाशंकर के घर पहुंचे वन रेंजर के पास फोन लगाने लगे लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ| अजगर देख कर किसी भी व्यक्ति के हिम्मत नहीं हुई कि सांप को काबू में करें अजगर लोगों को देखते ही फुफकार मारने लगता था| गांव के लोग पीछे हट जाते थे| चौकी के दो सिपाही अशोक कुमार यादव व पिंटू हिम्मत दिखाते हुए अजगर के ऊपर जाल डालकर एक ने सिर् पकड़ा दूसरे ने पूछ दोनों ने पकड़ कर बोरे में डालकर चौकी में लाया गया|सुबह 10:00 बजे तक अजगर को पुलिस चौकी में रखा गया था|

सुबह 11:00 बजे चौकी प्रभारी अभय पांडे ने वन विभाग के रेंजर राजेश कुमार पांडे को फोन द्वारा सूचना पर वन रेंजर चौकी में आकर अजगर को अपने साथ ले गए उसने उन्होंने बताया अजगर को ले जाकर कुसमी जंगल में छोड़ा जाएगा|चौकी के सिपाहियों के बहादुरी की गांव क्षेत्र में चर्चा चल रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *