शाहजहांपुर-शाहजहांपुर में सट्टा किंग बेदी का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते युवा ही नहीं बल्कि गरीब तबके के लोग भी सट्टे में अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई ही नहीं गवा रहे हैं बल्कि लोग पैसे के अभाव में अपराध भी कर रहे हैं। इस कारोबार की खबर लगते ही पुलिस की टीम ने सट्टा किंग बेदी के घर छापा मारा जहां पुलिस ने हजारों रुपए,लैपटॉप और सट्टे की पर्चियां बारामद की है। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
मामला थाना चौक कोतवाली के खलील गर्बी मोहल्ले का है जहां सट्टा किंग बेदी के घर सट्टा खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके चलते भारी सुरक्षा बल के साथ पुलिस टीम ने घर पर छापा मारा तो वहां सट्टा खिलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने लैपटॉप हजारों रुपए और सट्टे की पर्चियां बरामद की है। वहीं दूसरी ओर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वही सट्टा कारोबारियो पर कार्रवाई की बात कर रही है।
अंकित कुमार शर्मा