रूडकी/हरिद्वार/धनौरी-पुलिस की खास सुरक्षा के बीच बुधवार को तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गांव में राम बारात का जलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।राम बारात के जलूस में हिन्दू संगठन वादी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।इस दौरान भारत माता बन्दे मातरम जय श्रीराम के नाम का लगातार उदघोष होता रहा।इस अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकना रहा।
मंगलवार को रामबारात का जलूस को लेकर दो पक्ष के लोग उस समय आमने सामने आ गए थे जब तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गांव में रामबारात का जलूस एक धार्मिक स्थल के सामने से गुजर रहा था।तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोग राम बारात के जलूस के सामने खड़े हो गए थे।तथा वहां से रामबारात के जलूस को वापिस करा दिया था।इससे गुस्साए हिदू संगठनवादी कार्यकर्ताओ ने धनौरी पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर धरना प्रदर्शन किया था ।तथा दोषी लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थीं।पुलिस से आश्वाशन मिलने के बाद ही लोग शांत हुए थे।बुधवार को एक बार फिर रामबारात का जलूस निकलने को लेकर पुलिस की ओर से तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गांव में खास इंतजाम किए थे।जिसके चलते बुधवार को तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गांव में रामबारात का जलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।इस अवसर पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।इस दौरान गांव की प्रधान अंजुम की ओर से भी लोगो से गांव व क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई।रामबारात का जलूस धनौरा गांव से शुरू होकर रसूलपुर,तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर,जसवावाला,धनौरी बाजार होते हुए वापिस धनौरा गांव में जाकर सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी कुंवर रामआर्य अमित सैनी,अजयप्रताप सैनी,सुधीर सैनी,ललित सैनी,सुनील कुमार,परमीत सैनी,राजीव सैनी,विनेश,टोनी,विकास,योगेश दिनेश सैनी,अशोक सैनी राकेश सैनी,राजेश सैनी, प्रेम आदि लोग मौजूद थे।
खुफिया विभाग रहा मुस्तैद:-
रामबारात के जलूस को लेकर मंगलवार को तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गांव में दो सम्प्रदाय के बीच उपजे विवाद को देखते हुए बुधवार को खुफिया विभाग पूरा मुस्तेद रहा।इस दौरान गांव व क्षेत्र के लोगो प्रत्येक गतिविधियों पर उनकी ओर पैनी नजर रखी गई।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट