पुलिस का अभिन्न अंग है वार्डन, हर कदम पर करते हैं सहयोग- मुकुल गोयल

बरेली। शुक्रवार को महानिदेशक नागरिक सुरक्षा मुकुल गोयल ने पुलिस लाइन स्थित सभागार मे सिविल डिफेंस के वार्डन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि वार्डन पुलिस का अभिन्न अंग है और हर कदम पर पुलिस का सहयोग कर रहे है। जिससे पुलिस के कार्य सरल होते रहे है। उन्होंने कहा कि बरेली में प्रतिवर्ष औसतन 450 जुलूस निकलते हैं। इनमे पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर एक दिसंबर से छह दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर वार्डन ने पुलिस का सहयोग किया, रक्तदान किया, इसके लिए वे बधाई के पात्र है। कहा कि वे बरेली मे एसपी सिटी से लेकर आईजी तक के पद पर रहे हैं। यहां की जनता हमेशा पुलिस का सहयोग करती रही है। इससे पहले पूर्व नियंत्रक राकेश मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने वार्डन को बधाई और शुभकामनाएं दी। एसपी यातायात राममोहन सिंह ने वार्डन के यातायात जागरूकता अभियान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर बधाई दी। कार्यक्रम में चीफ वार्डन राजीव शर्मा, सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया, प्रमोद डागर, शिवलेश चंद्र पांडेय, रंजीत वशिष्ठ, दिनेश यादव, अमित पंत, कलीम हैदर सैफी, डॉ. उस्मान नियाज ने बुके देकर महानिदेशक का बुके देकर स्वागत कर आभार जताया। आयोजन मे संजय पाठक एसओ (फायर), अंशू कपूर, सुनील यादव, हरीश भल्ला, गीता शर्मा, अनिल शर्मा, विजय गुप्ता, मो फरहान, असद जैदी, हरपाल, डा. चारु मेहरोत्रा, बृजेश पांडेय, रिजवान नियाजी, पवन कालरा, आदिल रजा, सिकन्दर ए आजम, देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *