शाहजहांपुर- शाहजहांपुर पुलिस और शातिर बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक आरक्षी और एक बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल आरक्षी और बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात थाना रोजा क्षेत्र में पिपरिया नहर के पास पुलिस और दो शातिर चोरो के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशो की तरफ से हुई फायरिंग में आरक्षी राजेश कुमार घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्यवाही में थाना निगोही क्षेत्र के गांव ईशापुर निवासी मान सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस टीम ने घायल बदमाश मानसिंह और उसके साथी लालसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा