आजमगढ़- शांती सुदामा महाविद्यालय संस्थान, अमौड़ा, गोसाई की बाजार में पुलिस और जनता के बीच बढ़ती दूरी को कम करने को लेकर एक साझा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अधिकारियों से जमकर सवाल पूछे जिसका उत्तर पुलिस अधिकारियों ने बड़े ही विनम्रता से दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय भूषण ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली को विस्तारपूर्वक समझाया तथा समाज में होने वाले क्राइम से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को टिप्स दिए, साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर जनता व पुलिस के बीच बढ़ती हुई दूरियों को कम करने के उपाय बताएं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि ने महिला हेल्पलाइन व पुलिस की वेबसाइट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि जानकारी और सजगता तथा पुलिस की मदद से विषम परिस्थितियों में निपटा जा सकता है । क्षेत्राधिकारी अकमल खान ने पुलिस स्थापना की उपयोगिता को विस्तारपूर्वक समझाया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शांती सुदामा महाविद्यालय संस्थान के डायरेक्टर दीपक राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से आलोक राय ,सूरज प्रकाश राय ,अभिमन्यु तिवारी ,जितेंद्र बहादुर सिंह, अजय राय, महेंद्र प्रताप सिंह ,आलोक कुमार, शैलेंद्र यादव, अनुराग राय, राजकुमार तथा गंभीरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़