वाराणसी/रोहनिया -पुलिस आरक्षी भर्ती के दौरान रोहनिया के राम किशुन पीजी कॉलेज से तीन मुन्ना भाई को पकड़ा गया जो दूसरे की जगह बैठ कर परीक्षा दे रहे थे। बताया जाता है कि सुबह परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक को संदेह हुआ तो प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव को सूचना दी। इसके बाद कालेज प्रबन्धक ने रोहनिया थाने को सूचना दिया। अखरी चौकी इंचार्ज संजय सिंह , उप निरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान व इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने तीनों फर्जी सॉल्वर अभरथियो को हिरासत में लिया । पूछताछ के दौरान तलासी ली गई तो इनके पास से आधार कार्ड,ओटर आईडी, सिम कार्ड, यूनियन बैक का एटीएम,पैन कार्ड आदि फोटो मिला । धर्मेंद्र पासी निवासी रायपुर पीलिया जिला- मऊ, अजय जीत यादव चकर देवा जिला-मऊ, संतोष सरोज निवासी दीसौरा जहानाबाद जिला- आजमगढ़ पकड़ लिया
वहीं रोहनियां पुलिस ने पकड़े गए मुन्ना भाइयों को अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी