हमीरपुर- पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल द्वारा शुक्रवार की परेड व पुलिस लाइन हमीरपुर का निरीक्षण किया गया, इस क्रम मे परेड की सलामी ले कर परेड/ड्रिल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। यूपी-112 की गाड़ियों के रख-रखाव आदि का निरीक्षण कर निर्देश दिए गए।इस दौरान क्राइम सीन को संरक्षित करने के संबंध में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को जानकारी दी गई | इसके पश्चात क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर क्वार्टर गार्ड रूम की व्यवस्था को चेक किया गया।पुलिस स्टोर रूम के निरीक्षण में सामानों का रख-रखाव व्यवस्थित पाया गया, सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया।पुलिस लाइन के अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।पुलिस परिसर का भ्रमण कर, सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, परिसर की साफ-सफाई को देखा गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक हमीरपुर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।