पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर द्वारा किया गया पुलिस अंतर्जनपदीय खेल का उद्घाटन

मीरजापुर पीएसी के ग्राउंड में आज उद्घाटन पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर द्वारा किया गया । उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर ने सभी जनपदों के टीम मैनेजर का परिचय प्राप्त किया, तत्पश्चात सभी टीमों ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किये जाने की उद्घोषणा के साथ ही प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया। उद्घाटन के पश्चात प्रतियोगिता शुभारम्भ के प्रथम दिन आयोजित एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की 03 टीमों ने एक-दूसरे को कड़ा टक्कर दिया। जनपद वाराणसी पुलिस की टीम सभी बाधाओं को पार करते हुये दसवें टास्क में असफल होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी तथा इसके बाद टास्क पूरी करने उतरी गाजीपुर पुलिस की टीम ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय बाधा तो पार कर ली किन्तु चौथी बाधा मन्की रोप में असफल होकर बाहर हो गयी। प्रतियोगिता के अन्त में जनपद मीरजापुर पुलिस की टीम ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुये सभी बाधाओं को पार करते हुये सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। आज आयोजित प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा अन्तिम टास्क में प्राप्त अंकों के आधार पर की जायेगी।
इस अवसर पर इन्द्रनाथ त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, विवेकानन्द उपाध्याय प्रभारी यातायात,जगदम्बा सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल, डा0 जनमेजय सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल, कृपाशंकर सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल के साथ ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी व सम्मानित दर्शकगण उपस्थित रहे।इन सभी खेलो का पुरस्कार वितरण पुलिस लाईन मीरजापुर में पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा किया जायेगा।

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *