मीरजापुर- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना पड़री, अदलहाट एवं अहरौरा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया गया तथा शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय के अभिलेखों के सही रखरखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पड़री के हेडमोहर्रिर से पूछताछ की गयी तो उचित उत्तर न दे पाने पर फटकार लगायी गयी व प्रभारी निरीक्षक पड़री को हिस्ट्रीशीटरों की नियमित चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में थाना अदलहाट के निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों के अद्यावधिक न होने के कारण हेड मोहर्रिर की प्रारम्भिक जांच कराने का आदेश दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अदलहाट व हेड मोहर्रिर को शीघ्र माल निस्तारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। थाना अहरौरा के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अहरौरा को थाने के अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान महोदया द्वारा सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया तथा कम्प्यूटर कक्ष का रखरखाव संतोषजनक पाया गया। इस अवसर पर तीनों थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पड़री, अदलहाट व अहरौरा का किया गया औचक निरीक्षण
