पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

चंदौली- खबर चन्दौली से पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की बैठक गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सदर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चुनाव सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा कहा गया कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में पडने वाले पोलिंग बूथों का भ्रमण कर ले तथा जो कमियों हो उसे समय रहते पूरा करें तथा थाना क्षेत्र में जो शरारती या वांछनीय व्यक्ति है उनके विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी थाना प्रभारी अवैध शराब बनाने तथा बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल से बाहर आये अपराधियों पर सतर्क दृष्टी रखने व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा गया । नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटनाओ पर रोक लगाए जाये इसके लिये रात्रि में प्रभावी गश्त पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार त्यौहार में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना पर तैनात पुलिस बल को भलि-भांति सूचित कर दें कि अपने-अपने हल्का में भ्रमणशील रहकर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो आगामी चुनाव में किसी भी तरफ की अशांति फैला सकते है एवं उनको प्रतिबन्धित करें एवं आगाह कर दे कि ऐसा करने पर उऩके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *