सीतापुर- पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पूरे जिले में अपराधियों की धरपकड़ तेज हो गई है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद जिले में मौजूद अराजक तत्वों में हड़कम्प मच गया है।
इसी क्रम में इमलिया सुल्तानपुर थाने के प्रभारी राय साहब द्विवेदी मय हमराही पुलिस बल द्वारा धारा 354क/506में वांछित चल रहे अभियुक्त रमाकान्त रैदास पुत्र मुलायम निवासी पड़रावा थाना इमलिया सुल्तानपुर का गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसी प्रकार हरगांव थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराही पुलिस बल द्वारा धारा 363/376 व 3/4 पाक्सो एक्ट मे वांछित चल रहे अभियुक्त कल्लू उर्फ एजाज पुत्र रियाज निवासी कस्बा व थाना तालगांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसी तरह शहर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मोहम्मद मतीन खां मय हमराही पुलिस बल द्वारा अभियुक्त आलोक कुमार पुत्र राम किशोर तथा वरूणेश कुमार पुत्र रामपाल निवासीगण शेरपुर थाना तालगांव को मय 20 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसी तरह खैराबाद थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह मय हमराही पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अजय पाल वर्मा पुत्र अज्ञात श्रीपाल चौकीदार रमपुरवा के पास से 3150 अवैध शीशी बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो