कोंच। सांस्कृतिक संस्था ‘दर्पण’ द्वारा बाल एवं युवा रंगकर्मियों को दिये जा रहे अभिनय के प्रशिक्षण में गुरुवार को संगीत के साथ नाटकों और गीतों की रिहर्सल कराई गई। इन प्रशिक्षणार्थियों की हौसला अफजाई करने के लिये आज पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और बच्चों की कला को जमकर सराहा।
कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में जारी युवा एवं बाल रंगकर्मी नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में गुरुवार को प्रशिक्षकों द्वारा ‘माइम’ नाटक एवं गायन वादन तथा डांस का प्रशिक्षण दिया गया। ‘दर्पण जन कल्याण समिति’ के द्वारा आयोजित नि:शुल्क नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों ने शिक्षित समाज की परिकल्पना को लेकर संजोये गये ‘साक्षर गांव’ नाटक की रिहर्सल की जिसमें बच्चों के उम्दा अभिनय को देख कर कोतवाली के बरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा तथा हैड कांस्टेबिल मोहम्मद आजाद ने जहां बच्चों की कला को सराहा वहीं प्रशिक्षकों की भी पीठ थपथपाई और कहा दर्पण कार्यशाला बच्चों की प्रतिभा को उकेरने का काम कर रही है। सबसे अच्छी बात यह है की इतनी छोटी जगह में बच्चों के लिए बड़ा प्रयास करना बहुत बड़ी बात है। बच्चे ही देश को आगे ले जाने बाले हैं, रंगमंचीय बिधा में इनको पारंगत करना यह काबिले तारीफ है। इस दौरान प्रशिक्षक दीपक सोनी, मृदुल दांतरे,सूर्यदीप सोनी, ऋषि झा, अमन सक्सेना, शिवांक खरे, समीक्षा, नेहा राठौर, ऋतिक याज्ञिक, कृष्णा सोनी आदि ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मेंहदी लगाना भी सिखाया जा रहा है। अमित चौरसिया के बांसुरी वादन ने भी शमा बांध दिया। इस मौके पर शाहरुख पठान, कनिष्का सोनी, सलमान खान, गौतम परिहार, विकास सकेरे, मानसी सोनी, निखिल सोनी, हिमांशु राठौर, हिमानी राठौर, शालू वर्मा, छवि सोनी, ध्रुव सोनी, अक्षत रिछारिया, ध्रुव दुवे, सक्षम अग्रवाल आदि मौजूद रहे
‘दर्पण’ की कार्यशाला का रंगारंग समापन 30 को
कोंच(जालौन)सांस्कृतिक संस्था ‘दर्पण जन कल्याण समिति’ द्वारा कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में चलाई जा रही बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का रंगारंग समापन 30 जून को शिव नारायण धाम बड़ा मील में शाम 7 बजे से होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुये संस्था प्रमुख मृदुल दांतरे ने बताया है कि समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, सांसद भानुप्रताप वर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष उदय पिंडारी, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्रसिंह, समाजसेवी कृपाशंकर द्विवेदी बच्चू महाराज, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदामा दीक्षित, पालिका चेयरपर्सन डॉ. सरिता वर्मा, फिल्म एवं टीवी कलाकार देवदत्त बुधौलिया, पीएचएआई फाउंडेशन लखनऊ के प्रशांत बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।
जालौन से अभिषेक कुशवाहा