ग़ाज़ीपुर- गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रंद्धाजलि दी गई। सेवराई तहसील मुख्यालय में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी आत्मघाती हमले में शहीद 42 जवानों के शोक में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें शहिद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी गई। इस मौके पर तहसीलदार विराग पांडेय ने श्रद्धान्जलि अर्पित की। स्व0 चंद्रावती देवी जूनियर हाईस्कूल रायसेनपुर सायर, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल भदौरा, संत श्री राम शर्मा आचार्य कान्वेंट स्कूल बस स्टैंड, ऑक्सफोर्ड ऑफ इंग्लिश पब्लिक स्कूल भदौरा, जनहित बालिका विद्यालय भदौरा, खाद पूर्ति कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित बिभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों ने शहीदों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस घटना से आम जनमानस बेहद आहत और आक्रोशित है। इस मौके उपजिलाधिकारी सेवराई मु0 कमर, स्टेनो विनोद गुप्ता, खाद पूर्ति निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी, अमन श्रीवास्तव, मंटू कुशवाहा, सीडीपीओ गीता तिवारी, अर्चना उपाध्याय, संजय सिंह, मोहसिन खां, देवाशीष बनर्जी, उपेंद्र कुशवाहा, भरत लाल, पूनम देवी, उर्मिला देवी, अंजनी पाल, सपना यादव, राजेश यादव, शशिकान्त यादव, न्यायतुल्ला अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक दीनानाथ कुशवाहा एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर