शीशगढ़, बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बहगुल नदी पुल की रेलिंग तोड़कर बीस फीट नीचे नदी मे जा गिरी। हादसे मे कार चला रहे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव खेड़ा सराय में रहने वाले पांच युवक कुछ सामान लेने के लिए मानपुर गांव की बाजार जा रहे थे। कार को सुराज अहमद को 20 वर्षीय बेटा आदिल चला रहा था। गांव के ही कासिम, फरमान, सलमान और गुड्डू उसमें सवार थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मानपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बीस फीट नीचे बहगुल नदी मे जा गिरी। कार मे सवार सभी युवक उसमें फंस गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कार को नदी मे गिरते देखा तो तत्काल पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। तमाम ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन फानन युवकों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा गया। रास्ते में आदिल की मौत हो गई जबकि कासिम पुत्र अनीस, फरमान पुत्र नसीर अहमद, सलमान पुत्र छोटे और गुड्डू पुत्र बुलाकी गंभीर घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार नैन ने बताया कि पुलिस ने पांच घायलों को अस्पताल भिजवाया था। रास्ते मे कार चला रहे आदिल की मौत हो गई जबकि चार युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि कार जब नदी में गिरी तो ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी, जिससे समय रहते युवकों को नदी से निकाल लिया गया।।
बरेली से कपिल यादव
