पुराने विवाद में दो पक्षों में दोबारा हुई मारपीट: पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही

*पुलिस की लापरवाही के कारण शनिवार को फिर दोनों पक्षों में मारपीट व झगड़ा हुआ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -क्षेत्र के गांव माधौपुर में हुए झगड़े में पुलिस ने दो दिन पहले दोनों में हुई मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली थी लेकिन किसी पर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की इसीलिए शनिवार को दोबारा फिर इन लोगों में मारपीट हुई।माधौपुर निवासी मोहम्मद अली की बेटी चांदनी,नाजरीन,मुस्कान रास्ते से जा रही थी,तो दूसरे पक्ष के नजाकत अली,राहत अली ने कहां कि तुम्हारा बाप कहां है,उसे शुक्रवार को हम मारेंगे और इसी के साथ लड़कियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।जिसमें उन्हें चोटें आई हैं पुलिस ने लड़कियों की मां तारा बी पत्नी मोहम्मद अली की तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर ली।वहीं दूसरी तरफ से अकीला बानो पत्नी नजाकत अली ने बताया कि वह घर पर ही थी तभी पड़ोसी शौकत खान,रौनक शाह,मुशर्रफ,रुस्तम मेरे घर गाली गलौज करते हुए आए विरोध करने पर उसके व परिवार के साथ मारपीट की।जिससे उसकी लड़के की बहू नगीना पत्नी रफत अली के गंभीर चोटें आई है और कुछ लोगों ने बीच-बचाव करके जैसे तैसे बचाया इसके बाद में थाने पहुंची और उसने भी अपनी तहरीर दी है।पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर ली थी लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते शनिवार को फिर दोबारा इन्ही लोगो मे मारपीट का झगड़ा हुआ।चांदनी ने बताया कि शनिवार को मैं गोबर डालने खेत पर गई तो निजाकत अली ने रोक कर कहा की यह रास्ता बंद है तो तुम गोबर डालने क्यों आई हो।इसी को लेकर विवाद हो गया और उन लोगो ने पिटाई कर दी।बह वहाँ से घर आकर परिवार वालों को बताया तो,मामला बढ़ गया और दोनों तरफ से गाली गलौज होने लगी।नजाकत अली,फरहत अली,राहत अली,रफत अली,विसारतअली,रजाअली,नगीना,तवसुम आदि लोग घर में घुस आए और महिलाओं के साथ मारपीट की।जिसमें नाजरीन के सिर में चोट लगी है।चांदनी,रेशमा,मुस्कान,आसमा आदि के गुम चोटें आई हैं।

-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *