पुरानी रंजिश मे तमंचे से मारी गोली…सिर मे घुसी, इलाज के दौरान युवक की मौत

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे पुरानी रंजिश के चलते 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू करदी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। वही परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। बिथरी चैनपुर के गांव मोहनपुर रामनगर निवासी 19 वर्षीय सोनू पुत्र निर्दोष सफाई कर्मचारी था। मृतक के परिजनों के मुताबिक बुधवार रात करीब 8 बजे पड़ोस में रहने वाले अमन और टीटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे फोन करके बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से बाहर निकला। आरोपियों ने उसे घेर लिया और सिर मे गोली मार दी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा जबकि हमलावर फरार हो गए। परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। लेकिन रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोनू की एक बहन और दो छोटे भाई है। जिनमें वह सबसे बड़ा था और परिवार के भरण-पोषण में मदद करता था। सोनू के मामा कालीचरण ने बताया कि पड़ोसियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। आए दिन दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहता था। परिजनों का आरोप है कि इसी दुश्मनी के चलते सोनू की हत्या कर दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *