बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रंजिश के चलते घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता को मेडीकल के लिए भेजा है।कस्बा के मोहल्ला भोलेनगर निवासी कल्लू ने बताया कि सोमवार को वह और उनकी पत्नी गांव खिरका मे अपनी पालेज पर चले गए थे। उनकी बेटी अनम घर पर अकेली थी। पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले की कमरजहां बगैर किसी बात के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगी। उनकी बेटी विरोध कर दिया। जिस पर उसने घर मे घुसकर अनम के साथ मारपीट की। उसकी गर्दन पर लात रखकर मारने का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगो के ललकारने पर वह अनम को छोड़कर चली गयी। कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने अनम को मेडिकल को भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव