बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज सहोड़ा बरेली मे अटेवा- पेंशन बचाओ मंच के जिला व प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्नन पर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए शिक्षकों ने बैठक की। मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीन कुमार ने की। मीटिंग मे वक्ताओं ने एक स्वर मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। संचालन करते हुए विज्ञान अध्यापक सुनील शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो कुछ समय के लिए ही चुनाव जीतकर राजनेता कई कई पेंशन ले रहे है। प्रदेश व केंद्र सरकार को झारखंड, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश मे भी पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि सरकार एनपीएस मे जमा धनराशि को सरकारी अंशदान सहित तत्काल जीपीएफ खातों मे जमा करवाकर पुरानी पेंशन बहाल करे। अन्यथा हमे आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा व अध्यापक प्रवीण कुमार, प्रभाशंकर सक्सेना, गजेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, मीनू सक्सेना, राजीव कुमार, मुनीश कुमार, धीरज शर्मा, भारत सिंह, रविकांत, हेमंत शर्मा, महेश गंगवार, गुरपाल सिंह, गजेंद्र शर्मा, धीरज भट्ट तथा लिपिक जितेश गंगवार, राकेश कुमार, तथा कर्मचारी महेंद्रपाल यदुवंशी व फिरासत अली आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव