बरेली। पुरानी पेंशन बहाली समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद संतोष गंगवार को दिया। संघ लगातार पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों का नियमितिकरण, नई शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को समाप्त करने एवं सातवें वेतन आयोग की समस्त सिफारिश को समान रूप से लागू करने के लिए आंदोलन कर रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, सत्यप्रकाश गंगवार, प्रेमपाल, बलवीर सिंह, पुष्पराज सिंह, कौशल गंगवार, सतीश चन्द्र शर्मा, राजवीर सिंह, देवेन्द्र गंगवार, मुरारीलाल, अनिल कुमार मिश्रा, सोमपाल, देशबन्धु गंगवार, राजेश श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र द्विवेदी, प्रमोद सिंह, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, अश्विनी पाण्डे, मनोज कुमार, अंशु गंगवार, भगवानदास गंगवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव