पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने रैली निकाल दिखाई ताकत

बरेली। सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जिले मे शिक्षकों और विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली शंखनाद बाइक रैली निकाली। विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू हुई रैली चौकी चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। यहां पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। रैली में हिस्सा लेने के लिए जिले भर से बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी पहुंचे। रैली शुरू होने से पहले बिशप मंडल इंटर कॉलेज प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शंखनाद रैली की सफलता को कर्मचारी और शिक्षक संगठन कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे। सोमवार को रैली में उमड़े हुजूम से साफ हो गया कि कर्मचाररी और शिक्षक संगठन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफी हद तक एकजुट हो चुके है। सोमवार को रैली शुरू होने से पहले संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजक क्रांति सिंह ने कहा कि शंखनाद रैली सरकार को आगाह करने के लिए है। पुरानी पेंशन बहाल न होने पर आर-पार की लड़ाई होगी। जिला संयोजक नरेश गंगवार, रामलाल कश्यप, जितेंद्र पाठक, हरीश गंगवार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग अब जन आंदोलन बन गई है। रैली के दौरान कई बार जाम की समस्या भी पैदा हुई। चौकी चौराहा से अयूब खां चौराहा के बीच जाम की ज्यादा समस्या रही। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस भी रैली के साथ-साथ रही। रैली में राजेंद्र सिंह कोली, बसंत लाल गौतम, संजीव शर्मा, धर्मपाल सिंह, सुदेश तोमर, आशीष कुदेशिया, सत्य प्रकाश, राजेश गंगवार, भारत सिंह, विजेंद्र सिंह, श्रीनिवास शर्मा, रोहित कुमार साहू, सोहन लाल वर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, छोटे लाल वाल्मीकि, सूरजपाल आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी और शिक्षक रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *