पुरानी पेंशन को लागू करवाने के लिए संगठनों ने कसी कमर

वाराणसी- वाराणसी के डी एल डब्ल्यू में आल टीचर्स /इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन (ATEWA) और NMOPS के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब से चलकर आये राष्ट्रीय संयोजक श्री अमरीक सिंह और NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धू के साथ ही अलग अलग जिलों से ( चन्दौली. मिर्जापुर. गाजीपुर) से आये हुए सदस्यों ने संबोधित किया सभा में वक्ताओं ने कहा कि अभी ये प्रयास जारी रहेगा और 30 अप्रैल को होने वाले इस महारैली जो कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगी अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अटेवा के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी के तरफ से विनोद यादव जिला संयोजक. मनबोध यादव जिला महामंत्री. रामचंदर जिला मिडिया प्रभारी. राम हरख आय व्यय निरीक्षक. चन्द्र प्रकाश गुप्त जिला कोषाध्यक्ष मंच से वक्ताओं ने नयी पेंशन व्यवस्था के खिलाफ और पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए कमर कसने का आह्वान के साथ ही सरकार को अविलम्ब पुरानी पेंशन बहाल करने के दिशा में कार्य करने का अनुरोध किया।
रिपोर्ट-:मनमोहन तिवारी डीएलडब्ल्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *