पुनर्मतदान में मतदान के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने दिखाई रूचि

आजमगढ़- आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर आज़ 19 मई को सातवें चरण के साथ पुनर्मतदान हो रहा है। छठवें चरण में 12 मई को मतदान के दौरान वीवीपैट से चुनाव चिह्न की जगह ABCD अंकित पर्चियां निकल रही थीं। सपा के पोलिंग एजेंट की तरफ से इसकी शिकायत पर जांच की गई तो मामला सही मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देश के बाद फिर से मतदान का फैसला लिया है। रविवार को वोटिंग को लेकर जिले के अधिकारियों की निगहबानी बनी रही। आज़मगढ़ संसदीय क्षेत्र के मुबारकपुर विधानसभा अंतर्गत जहानागंज थाना के करउत ग्राम में पोलिंग बूथ संख्या 337 पर पुनर्मतदान हो रहा है। यहां पर कुल 1037 मतदाता हैं। सवेरे से ही लोग लाइन लगा कर मतदान करने के लिए लग गए। बहुत से वोटर जो पहली बार मतदाता बने हैं। ख़ास बात यह भी है कि कई को तो एक ही चुनाव में दो बार वोट देने का अनुभव मिला है, महिलाओ ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा रुचि दिखाई और सवेरे ही कतार में लग गईं। मतदान को लेकर व्यापक पैमाने पर स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है। यहाँ पर मुख्य मुकाबले में अखिलेश यादव व निरहुआ है। इसलिए सभी दल के लोगों की निगाहें लगी रहीं।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *