बरेली। सोमवार को जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे बरेली-पीलीभीत हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे मे उसके बेटा-बेटी गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी रेशमा (50) अपनी बेटी सना को दवा दिलाने बेटे निसादुद्दीन के साथ बाइक से नवाबगंज के गांव आसपुर रिछोला जा रही थी। नवाबगंज पुलिस चौकी के सामने पीलीभीत डिपो की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे मे रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई। निसादुद्दीन और सना घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घायलों को सीएससी में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां दोनों का इलाज चल रहा है। परिवार वालों ने रोडवेज बस के चालक पर लारवाही का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
