मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे शौच के लिए दोपहर घर से निकले पुताई मजदूर गांव किनारे नदी की ओर चले गया वहां अचानक पैर फिसलने से नदी मे गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सने गोताखोर लगाकर डूबे व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी है। देर शाम तक व्यक्ति का पता नही चल सका था। सोमवार को करीब तीन बजे तहसील क्षेत्र के गांव सिधौली गांव निवासी चंद्रसेन दिवाकर (40) शौच के लिए से घर से निकले और सीधे गांव के किनारे बहने वाली पीलाखार नदी की ओर चले गए। वहां अचानक चंद्रसेन का पैर फिसल गया और वह नदी मे डूब गए। मौके पर लेखपाल अनिल कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गांव के गोताखोरों की मदद से तलाश करवाई, लेकिन नदी का बहाव और गहराई अधिक होने के कारण देर शाम तक कोई पता नही चल पाया था। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को सूचित कर दिया है जो मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचेगी और युवक की तलाश का कार्य आगे बढ़ाएगी।।
बरेली से कपिल यादव