पीपीटी व विडियोज के माध्यम से दिखाई महान वैज्ञानिक डॉ. कस्तूरीरंगन के जीवन की सुंदर झांकी

प्रा.वि. मटिया नगला में के कस्तूरीरंगन श्रद्धांजलि सभा आयोजित

डॉ. अमित शर्मा ने पीपीटी व विडियोज के माध्यम से दिखाई महान वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद्, पद्म विभूषण डॉ. कस्तूरीरंगन के जीवन की सुंदर झांकी

बरेली। बीएसए बरेली संजय सिंह व बीईओ फरीदपुर, शीशपाल के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने पीपीटी व विडियोज के माध्यम से महान वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद्, पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण डॉ. कस्तूरीरंगन के जीवन की सुंदर झांकी प्रस्तुत की और उनके जन्म, परिवार, शिक्षा, उनकी उपलब्धियों, और शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तृत चर्चा की। सहायक अध्यापक लोचन सिंह ने भी महान व्यक्तित्व के. कस्तूरीरंगन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सहायक अध्यापक राहुल जैन ने जैव विविधता के संदर्भ में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर एन एल शर्मा सर स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र मटिया नगला की कार्यकत्री प्रीति ने भी के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक मिनिट का मौन भी रखा गया। उनकी स्मृति में एक पेड़ भी लगाया गया।
सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, शिक्षा मित्र विमलेश्वरी देवी, और आँगन बाड़ी प्रीति के साथ ही रूपवती, धन देवी और सोमवती का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *