बरेली। गुरुवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पीजी छात्रावास मे मारपीट और बवाल मे तीन नामजद छात्रों समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वार्डन प्रो. त्रिलोचन शर्मा ने छात्रों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष ने भी इस मामले में तहरीर दे रखी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीजी हॉस्टल के वार्डन प्रो त्रिलोचन शर्मा ने छात्रों की शिकायत के आधार पर बारादरी पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को लगभग 3:30 बजे बीफार्मा का छात्र हिमांशु और उसके साथी अमन व लिटिल 25-30 साथियों के साथ पीजी हॉस्टल आए। इन लोगों ने गाली गलौज किया। जिसका हॉस्टल मे रह रहे छात्रों ने विरोध किया। इस पर इन लोगों ने धारदार हथियारों व लाठी डंडों के साथ छात्रों पर हमला कर दिया। इसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हमलावर छात्रों में से कुछ को हॉस्टल के कमरा नंबर 94 में रहने वाले ऋषभ त्यागी के साथ भोजन के समय देखा गया था।वार्डन ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव