बरेली। सीडीओ देवयानी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे सीएम डैशबोर्ड की बैठक मे पीएम सूर्य घर योजना की धीमी प्रगति पर पीओ नेडा पर नाराजगी जताते हुए योजना में रुचि नहीं लेने वाली संस्थाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की प्रगति जानी और कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण परियोजना नागरिकों के हित के लिए संचालित की गई है। इससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। उन्होंने फैमिली आईडी बनाने के काम पर जोर देने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी से पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि योजना मे जो भी पेंडेंसी है, ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर उसे समाप्त करें। समस्त अधिकारियों को पीएम-सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में प्रगति बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर माह जुलाई 2025 की रैंकिंग में जनपद को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। यही प्रगति हमें अगस्त माह में भी बनाए रखनी है। बैठक में सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, डीडीओ दिनेश कुमार, पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, डीपीआरओ कमल किशोर, समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव