बिहार- वैशाली (हाजीपुर)जिले के महुआ प्रखंड स्थित सिंघाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के चार वर्ष की उपलब्धि के मौके पर निकाली बाइक जुलूस,महुआ भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार व दक्षिणी अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद यादव के संयुक्त नेतृव में आयोजित की गई जुलूस सह महासंपर्क यात्रा हरपुर चौक से निकाल पत्रकार चौक,थाना चौक गांधी चौक,कुशहर चौक होते गोबिंदपुर,कदम चौक का भ्रमण करने के बाद ज्ञान ज्योति गुरुकुलम में पहुंच एक सभा मे तब्दील हो गया.जहां वरिष्ठ भाजपा नेता सह महनार के पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया मौके पर हिन्दू जागरण मंच के विनोद यादव,चन्द्रिका झा आदि मौजूद थे।वही दूसरे ओर महुआ उत्तरी मंडल में संयोजक उमाशंकर सिंह उर्फ रमैया सिंह के नेतृत्व मे पार्टी के द्वारा आयोजित जनसंपर्क अभियान के तहत मोटरसाइकिल जुलूस निकाल लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क का आयोजन कर लोगो से मुलाकात की। क्षेत्र के गोविंदपुर शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर,कदम चौक के साथ विभिन्न चौक चौराहे होते महुआ उत्तरी मंडल में परिभृमन किया ।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार