गाजीपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 29 दिसंबर को ग़ाज़ीपुर आयेंगे।आरटीआई ग्राउंड में पीएम 12.30 पर पहुचेंगे।इसी ग्राउंड से पीएम के तीन कार्यक्रम निर्धारित हैं।सबसे पहले पीएम महाराज सुहेलदेव पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे उसके बाद पीएम ग़ाज़ीपुर के लिए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।यहीं पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।आज एसपीजी ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया साथ ही पुलिस फोर्स को भी आईजी ने ब्रीफ किया। पीएम के कार्यक्रम में तैनात पुलिस फ़ोर्स के साथ आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा आरटीआई ग्राउंड पहुचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।आईजी ने बताया कि पीएम की सुरक्षा में करीब 1500 सिपाहियो की ड्यूटी लगी है।इसके साथ ही पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स की 9 कंपनियां तैनात हैं।आईजी ने बताया कि सुरक्षा में 8 एसपी 20 एडिशनल एसपी और 33 सीओ तैनात होंगे।पीएम की सुरक्षा में ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जायेगी।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर